Certified Institute
सर्टिफिकेट की मान्यता
( Life time Support)
Bag, Books, Tool Kit etc.
अंशु केयर की स्थापना जुलाई 2006 में किया गया यह सरकार द्वारा रजिस्टरड ISO प्रमाणित संस्था है ! इस संस्था के डिग्री की मान्यता देश एवं विदेश हर जगह मान्य है ! इस संस्थान में टेक्निकल एवं कंप्यूटर कोर्स से सम्बंधित सभी कोर्स चलाये जाते है , जैसे एसी, फ्रिज, मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर हार्डवेयर, वीडियो मिक्सिंग, सॉफ्टवेयर,HVAC , VRVAC , DUCT AC , डिफ्रिजर , हाउस वायरिंग, प्रिंटर रिपेयरिंग , मोटर वायरिंग , कैमरा इंस्टॉलेशन , नेटवर्किंग, टी वि रिपेयरिंग , ADCA , Tally with GST , CCC , O level , DCA, DTP , Typing , Auto CADD इत्यादि !
अंशु केयर टेक्निकल इंस्टिट्यूट की स्थापना इस उद्देशय से किया गया था कि कम पैसे और कम समय में तकनीकी ज्ञान देकर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना ! यह संस्था प्रत्येक छात्र को कोर्स पूर्ण करने की गारंटी देता है ! एक बार पूर्ण शुल्क जमा होने के पश्चात् छात्र अपनी संतुष्टि होने तक निशुल्क पढ़ सकता है ! और यह संस्था अपने छात्रों को लाइफ टाइम टेक्निकल सपोर्ट भी देती है जिसमें बच्चों को भविष्य में भी कोई दिक्कत न हो और यह संस्था समय समय पर अपने प्रशिक्षण देने के व्यवस्थाओं को अपडेट करती रहती है !